एक साल से ज्यादा के अंतराल के बाद दिल्ली-रोहतक रूट पर चार पैसेंजर ट्रेन चलेंगी, मगर इनका सफर अभी सामान्य दिनों जैसा नहीं होगा। एक तो टिकट मैनुअल नहीं मिलेगी। बल्कि एप से मोबाइल में ही लेनी होगी। वह एक तरह से ई-टिकट होगी। दूसरा, अभी रेलवे जो न्यूनतम किराया 10 रुपये है उसकी जगह 30 रुपये देना होंगे। अभी मासिक पास भी नहीं बनेगा।

Train 1457365791 दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन कल से शुरू, तीन गुना टिकट का दाम बढ़ाया गया, Time Table और रूट जारी

एक अप्रैल से 74011 दिल्ली-रोहतक पैसेंजर दिल्ली से रात 8:20 पर रवाना होगी। यह रात 10:11 बजे रोहतक पहुंचेगी। जबकि अगली सुबह से यह ट्रेन सुबह 4.15 बजे रोहतक से रवाना होगी। इसी तरह जाखल से जींद-रोहतक होते हुए दिल्ली के बीच चलने वाली 54036 ट्रेन 1 अप्रैल की सुबह साढ़े चार बजे जाखल से चलेगी। वापसी में यह दिल्ली से करीब पौने चार बजे रवाना होगी। रोहतक से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 64912 ट्रेन सुबह 7:05 बजे रोहतक से रवाना होगी। जबकि 64915 नई दिल्ली से सुबह पौने 10 बजे चलेगी। 64932 रोहतक से शाम को चार बजे रवाना होगी।

Passenger Trains दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन कल से शुरू, तीन गुना टिकट का दाम बढ़ाया गया, Time Table और रूट जारी

64931 दिल्ली से शाम को पौने सात बजे चलेगी। दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि अभी मासिक पास नहीं बनेगा। ये एक तरह से स्पेशल ट्रेन रहेंगी। इसलिए न्यूनतम किराया सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन गुना रहेगा।

गौरतलब है कि 22 मार्च को जनता क‌र्फ्य की वजह से ट्रेनों को बंद किया गया था। इसके बाद रोहतक-दिल्ली ट्रैक पर दो जून को गोरखपुर धाम एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया था। कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को बाद में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया गया था। फिलहाल रोहतक-दिल्ली रूट पर चार से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *