दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्पाइसजेट व विस्तारा ने अपने यात्रियों को इस बाबत सतर्क किया है। इस बीच आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बाहरी हिस्से में बारिश का पानी घुस गया। वहीं, तत्काल डायल के कर्मचारियों ने पानी निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यहां पर बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में गरज और बिजली गिरने के साथ-साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

 

Image

 

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई स्थानों पर जलभराव हो गया और लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि अगर बारिश का दौर अभी कुछ देर और जारी रहा तो शाम को पीक आवर में वाहन चालकों को जाम की दिक्कत आ सकती है।

 

बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन बुधवर को हुई बारिश से कुछ राहत मिली है। दिल्ली के साथ एनसीआर के कई इलाकों में लोगों को बारिश का आनंद लेते हुए भी देखा गया।

इन इलाकों में हुई बारिश 

 

  • खानपुर
  • हौजरानी
  • मालवीय नगर
  • उत्तम नगर
  • धौला कुआं
  • एम्स फ्लाईओवर के पास
  • महरौली-बदरपुर रोड
  • विकास मार्ग
  • आईटीओ
  • सिकंदरा रोड
  • कीर्ति नगर
  • आनंद पर्वत
  • जखीरा रोड
  • मजनू

 

कई जगह सड़कों पर भरा पानी

जागरण संवादादाता के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा हापुड़ में तेज बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया।

वहीं, आश्रम, धौला कुआं, आइटीओ, दरिया गंज, चांदनी चौक, आनंद विहार और पंजाबी बाग में जाम लगने की सूचना मिल रही है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *