राजधानी के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीमियम प्रतीक्षा कक्ष खोले जा रहे हैं। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को इस लाउंज की शुरुआत भी हो गई है। वहीं आनंद विहार एवं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मार्च माह तक इसके खुलने की उम्मीद है।
यहां पर यात्री को दो घंटे के लिए 100 रुपये और इसके बाद प्रत्येक घंटे के लिए 50 रुपये शुल्क चुकाना होगा। उत्तर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव वेटिंग लाउंज बना हुआ है। इसका शुल्क 150 रुपये दो घंटे के लिए है। इसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है। हजरत निजामुद्दीन पर प्रीमियम लाउंज गुरुवार को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। यह जगह उत्तर रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।
इसका संचालन प्रीमियम वेटिंग लाउंज टेंडर लेने वाले शख्स द्वारा ही किया जाएगा। यहां पर यात्रियों को टीवी और वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। लाउंज के भीतर शुल्क देकर यात्री भोजन भी कर सकते हैं।