आज से दिल्ली में गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो ध्यान रखें.
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण में अब केवल पराली ही नहीं बल्कि दिल्ली में वाहनों के धुएं को भी प्रमुख कारक में शामिल किया गया है और इसे मुख्य रूप से कम करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हेल्थ इमरजेंसी लगाने के साथ ही वाहनों के ऊपर शक्ति आज से बढ़ती जाएगी.
अखबारों में नोटिस किया गया जारी.
अखबारों में नोटिस जारी कर दिल्ली सरकार ने कह दिया है कि जो भी वाहन चालक दिल्ली में गाड़ी चला रहे हैं वह तुरंत अपना प्रदूषण सर्टिफिकेट सही करवा लें अन्यथा उन्हें किसी भी पेट्रोल पंप पर इंधन नहीं दिया जाएगा.
तुरंत होगा पेट्रोल पंप पर चालान.
अखबारों में जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि पेट्रोल पंप पर फिर से आज से चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें ऐसे लोगों के ऊपर तुरंत चालान करना है जो बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के गाड़ी चला रहे हैं. इसके लिए 700+ टीम तैनात की गयी हैं.
3 महीना नहीं कर पाएंगे ड्राइविंग.
अगर आप इससे पहले भी दिल्ली में बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पकड़े जा चुके हैं तो इस बार सख्त आदेश हैं कि ऐसे अवहेलना करने वाले लोगों को 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर दिया जाए.