राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आइजीआइ एयरपोर्ट) दुनिया के उन गिने-चुने एयरपोर्ट में शामिल हो गया है, जहां निजी विमानों के लिए अलग टर्मिनल की व्यवस्था की गई है। इससे निजी विमानों के यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्र की सुविधा मिलेगी। साथ ही उनकी निजता भी सुरक्षित रहेगी। नए टíमनल से हर दिन 150 निजी विमान उड़ान भर सकेंगे।

 

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर देश के पहले विशेष सामान्य विमानन (चार्टर्ड) टíमनल का उद्घाटन किया। इस दौरान पुरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद भारत का उड्डयन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरा है। हवाई यात्र करने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा निíमत यह चार्टर्ड टíमनल उड्डयन क्षेत्र को और मजबूती देगा।

Image

उद्घाटन के दौरान जीएमआर एयरपोर्ट इंडिया के बिजनेस चेयरमैन जीबीएस राजू और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरिया भी मौजूद रहे। आइजीआइ एयरपोर्ट पर अब तक निजी विमानों की आवाजाही टíमनल तीन से होती थी। सामान्य दिनों में आम तौर पर यहां से हर दिन 100 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइटें उड़ान भरती हैं।

 

नए टेर्मिनल में खास

 

  •  एक्सरे स्कैनर मशीन लगाई गई है
  • विदेश से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए कस्टम व इमिग्रेशन काउंटर
  • आधुनिक वास्तुकला के साथ विशाल यात्री लाउंज बनाया गया है
  • नाश्ते और खाने की सुविधा के लिए लिए अलग-अलग काउंटर
  • हर घंटे 50 यात्रियों को संभालने की क्षमता
  • चालक दल के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए विश्रम गृह
  • अपनी वीआइपी पाìकग, जहां कभी भी वाहनों को खड़ा किया जा सकता है और ले जाया जा सकता है.
  • निजी विमानों के लिए की गई अलग टर्मिनल की व्यवस्था
  • दुनिया के गिने-चुने एयरपोर्ट में शामिल हुआ आइजीआइ


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *