दिल्ली में दो नए रूट चालू होने जा रहे हैं जिसमें एक प्रगति मैदान सुरंग सड़क है वही आश्रम के पास भी आश्रम अंडरपास शुरू होने जा रहा है जानिए इन दोनों ने रूट के शुरू होने से किस तरीके से दिल्ली के लोगों का आगमन सुलभ हो जाएगा.

प्रगति मैदानअंडरपास के शुरू होने के साथ ही इनकम टैक्स ऑफिस इलाके को जाम से मुक्ति मिल जाएगी तो वही आश्रम अंडरपास के शुरू होने के साथ ही इंडिया गेट से बदरपुर की ओर सफर करना आसान हो जाएगा.

Screenshot 2022 02 17 At 8.50.48 Am दिल्ली से नॉएडा Up, गुड़गाँव हरियाणा जाना होने जा रहा हैं आसान, शुरू हो रहा हैं 2 Underpass

नई सड़क रूट के इस्तेमाल से केवल दिल्ली के अंदर ही नहीं बल्कि दिल्ली से एनसीआर क्षेत्र जैसे यूपी और हरियाणा में भी लोगों को राहत मिलेगी और लोगों को कम समय में और कम इंधन में आना जाना संभव हो पाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर