नई दिल्ली

दिल्ली बीजेपी के नेता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार करने के लिए इन दिनों दूसरे राज्यों के चुनावों में व्यस्त हैं। दिल्ली बीजेपी की टीम दूसरे राज्यों मे बीजेपी की पार्टी को जिताने की कोशिशों में लगी हैं।

Img 20210309 094605 Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी की टीम पहुँची असम-बंगाल, चुनाव प्रचार करने के लिए

हाल ही में दिल्ली बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी पंजाब के म्युनिसिपल चुनाव में काफी दिनों तक चुनाव प्रचार के लिए व्यस्त रहने के बाद अब पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की पार्टी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार को संभालने में लगे हैं।

दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों की पहली टीम आलाकमान के निर्देश पर अमल करते हुए सोमवार को असम में चुनाव प्रचार के लिए गुवाहाटी रवाना हुई। 27 मार्च को असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान होना हैं।

आदेश गुप्ता जो कि प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 13 पदाधिकारियों की टीम प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए बनाई है, राजन तिवारी प्रदेश के उपाध्यक्ष इसकी अगुवाई करेंगे। 13 पदाधिकारियों की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव और अशोक गोयल देवराहा, पूर्व विधायक नील दमन खत्री और सत प्रकाश राणा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रवि नेगी और मनीष सिंह, पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया, और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आदित्य झा, विक्रम बिधूड़ी, यासिर जिलानी और सत्य नारायण गौतम शामिल हैं।

दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल में फिलहाल दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार और सह-प्रमुख अनिल को कोलकाता भेजा जा रहा है। बाद में बीजेपी के कुछ दूसरे पदाधिकारियों को भी भेजा जाएगा।

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *