पूरे वर्ष जिस काम को थोड़ा-थोड़ा करके किया गया, उसे लेकर अब अचानक से तेजी दिखाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के कार्य को अचानक तेज कर दिया है। हर थाने के पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर किरायेदारों के सत्यापन के कार्य को पूरा कर रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि किरायेदारों के सत्यापन की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन सामान्य दिनों में यह मकान मालिक की जिम्मेदारी होती है कि वह घर में किरायेदार रखने से पहले उसका सत्यापन कराए।

Delhi Police 759 दिल्ली में आपका भी घर हैं या किराया पर रहते हैं, तो दिल्ली पुलिस जाएगी आपके घर. हर हाल में करवाना होगा सत्यापन.
दिल्ली में आपका भी घर हैं या किराया पर रहते हैं, तो दिल्ली पुलिस जाएगी आपके घर. हर हाल में करवाना होगा सत्यापन. 5

हालांकि काफी कम संख्या में लोग इतने जागरूक हैं कि वे सत्यापन के कार्य को गंभीरता से लेते हैं, वहीं स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में सत्यापन का बिगुल फूंक दिया है। हर थाने और चौकी के पुलिसकर्मी दिन का ज्यादातर समय किरायेदारों के सत्यापन में ही लगा रहे हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर