दिल्ली में बैठकर ठगी करने वाले यह लड़के कॉल सेंटर के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को कंप्लेंट मिली और इनके लोकेशन और इंटरनेट आईटी के जरिए इन्हें ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 25 कंप्यूटर और 18 मोबाइल फोन जब किए गए हैं वही 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है यह सारे लड़के अमेज़न वेबसाइट के टेक सपोर्ट अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे.
इस पूरे सफल मिशन की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है और उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीटकर पब्लिक डोमेन में यह जानकारी साझा किया है जिसकी एक कॉपी नीचे संलग्न है.
#KeepingDelhiSafe
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 31, 2021
Fake International cheating call centre busted by Cyber Cell. Impersonating as Tech Supporters of Amazon and cheating US Citizens,
16 accused persons arrested. 25 Computers & 18 Mobile phones recovered.@LtGovDelhi @CPDelhi @SanjaySingh_IPS @PTI_News pic.twitter.com/IUVlb8oPcc