दिल्ली पुलिस ने एक फोटो जारी किया है जिसमें अपील लिख कर उसने सबसे पहले लिखा है कि  26 जनवरी 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी और दिल्ली में हिंसा भड़क आई थी. अर्थात अपील के साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह कहा है कि किसानों ने हिंसा भड़कायी थी दिल्ली पुलिस ने यह नहीं कहा कि असामाजिक तत्वों ने किसान रैली में माहौल खराब किया.

 

 

खैर आगे पढ़ते हैं दिल्ली पुलिस की अपील उन्होंने अपने अपील में कहा है कि मीडिया कर्मी सहित जनता के सभी सदस्य जो घटनाओं के गवाह हैं या जिनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है या उन्हें अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि रिकॉर्ड की है तो उन से अनुरोध है कि वह आगे आए और अपने बयान या फ़ुटेज,  तस्वीर दिल्ली पुलिस के साथ साझा करें उसके साथ ही बकायदा दिल्ली पुलिस ने अपना पता भी दिया है और साथ ही मोबाइल नंबर लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी दिया है

Image

दिल्ली पुलिस ने की पहचान गुप्त रखने की बात कही है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर