दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्टिक के सागरपुर थाने के माल खाने में एक बड़ी आग लगने की घटना घटित हुई. खाने के द्वारा जप्त किए हुए कई मामले में गाड़ियां खुली जगह पर जमा करके रखी हुई थी जहां पर लगभग 100 से ज्यादा कार्य और 250 से ज्यादा मोटरसाइकिल और अन्य गाड़ियां थी.

 

 

आग का चपेट में करीब 350 गाड़ियां

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह आग लगी, वह साउथ-वेस्ट सेंट्रलाइज्ड मालखाना है, जहां इस जिले के आर.के. पुरम, सागरपुर, दिल्ली कैंट, साउथ कैंपस और वसंत विहार थाने में केस प्रॉपर्टी के रूप में जमा की गई हजारों गाड़ियां रखी हुई थीं. उन्हीं में से करीब 350 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं.

Dailalai Paulaisa Maalakhanaa दिल्ली में खड़ी 350 से ज़्यादा गाड़ियाँ जल कर हुई राख, कार, मोटरसाइकल सब हुए घंटे भर में धुवाँ

जांच के दिए गए आदेश.

जहां पर गाड़ी आ रखी हुई थी वहां पर अगल-बगल में सूखी जमीन और सूखे घास फूस ही थे तो पुलिस यह भी इन्वेस्टिगेशन करने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कार्य किसी शरारती तत्व के द्वारा ना किया गया हो. अधिकतर गाड़ियां पूरी तरीके से बर्बाद थी और दिन में शॉर्ट सर्किट का कोई गुंजाइश ना के बराबर बसता है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *