दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में लोगों के सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह चौक चौराहा और महत्वपूर्ण प्रवेश और निकास वाले स्थलों पर चेकिंग कर रही है और साथ ही साथ जुर्माना कर रही है.

300 से ज्यादा लोगों का हुआ चालान

आज दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 275 ऐसे लोगों के ऊपर में दिल्ली पुलिस ने जुर्माना किया जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. और साथ ही साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा शुरू किए गए नए चैंपियन जिसमें गाड़ियों के भीतर से काला पर हटाया जा रहा है उसको लेकर 52 लोगों का चालान किया गया और उनके गाड़ियों से काली फिल्म उतारी गई.

 

Today, #DelhiTrafficPolice fined 52 violators for tinted glass and 275 violators for driving on the wrong side, against the flow of traffic.

 

पिछले सीट बेल्ट को लेकर भी हो रहा है चालान.

दिल्ली पुलिस ने अपने सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ाते हुए पिछले सीट पर यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया है और इसकी भी देखरेख की जा रही है. इसके मद्देनजर कई जगह पर लोगों का चालन पिछली सीट पर बैठने के उपरांत सीट बेल्ट नहीं लगाने को देखते हुए किया गया है.

 

जारी रहेगा चालान इन सारी चीजों पर.

प्रदूषण सर्टिफिकेट का जान और जिसको लेकर चला हम दिल्ली पुलिस का जारी है और जारी रहेगा. 1 अक्टूबर से प्रदूषण सर्टिफिकेट को लेकर सख्ती और बढ़ जाएगी साथ ही साथ अपनी मियाद पूरी कर चुके गाड़ियों के ऊपर भी जुर्माना और उनका जब्ती करण होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *