दिल्ली-NCR में 3 आरोपी गिरफ्तार, जॉब के बहाने हजारों लोगों को बनाया शिकार
दिल्ली-NCR में कई बार जॉब के बहाने पैसे ऐंठने और ठगी मामला सामने आया हैं। ऐसा ही एक मामला फ़िर से सामने आया हैं जिसमें अपराधि चीन-दुबई से करोड़ों की ठगी करते थे और युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी कर पैसे ऐंठते थे।
चीन-दुबई से करोड़ों की करते थे ठगी
दिल्ली पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को तीन शहरों दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं, दिल्ली पुलिस के अनुसार यह तीनों अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों से जुड़े हुए हैं और इनका बेस दुबई और चीन में है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार हजारों युवकों से ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के लिए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
Delhi | 3 persons arrested in raids conducted at Delhi, Gurugram & Fatehabad by Cyber Crime PS Outer-North Dist after thousands of youths were duped of crores of rupees in the name of providing online jobs by international cyber crooks based in China&Dubai: DCP Outer-North Dist
— ANI (@ANI) January 27, 2023