मानव रहित बैरिकेड में नया आदेश
मानव रहित बैरिकेड में नया आदेश दिया गया है और पुलिस ने नागरिकों से इस मामले में मदद मांगी है। कहा गया है कि अगर आपको मानव रहित बैरिकेट दिखते हैं तो इसकी शिकायत जल्द ही दिल्ली पुलिस को करें। कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना देनी जरूरी है ताकि लापरवाही कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके।
दिल्ली पुलिस ने सभी मानव रहित बैरिकेट को हटा लिया था
बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी मानव रहित बैरिकेट को हटा लिया था। यही कारण है कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि बैरिकेट पुलिस कर्मियों का रहना जरूरी है।
Barricades in Delhi will always be manned by #DelhiPolice personnel.
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 6, 2022
If any unmanned barricade is found, 📞112 or tag @dtptraffic / @DelhiPolice to report. pic.twitter.com/UcnmhNf3M2
इस नंबर पर दे सकते हैं मानव रहित बैरिकेट की सूचना
कभी कभी लापरवाही के कारण बैरिकेट सड़क पर ही पड़े रहते हैं। लेकिन अभी इसके खिलाफ कार्यवाही करने की बात की जा रही है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर आपको कहीं भी मानव रहित बैरिकेट दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना 112 पर कॉल करके दें। इसके लिए कई अभियान भी चलाए जाते हैं ताकि लोगों को परेशानियों से बचाया जा सके।