परिवहन विभाग ने अपने पैनल में शामिल कबाड़ कारोबारियों से पुराने वाहनों के लिए उचित बाजार मूल्य तय करने को कहा है। इन वाहनों को कबाड़ के लिए जब्त किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में विभाग ने अपने प्रवर्तन बल को 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल व डीजल के वाहनों को कबाड़ में देने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। उसके अनुसार शहर की सड़कों पर अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों को हटाने के लिए उन्हें कबाड़ में दिया जा रहा है।

Whatsapp Image 2020 12 26 At 11.26.32 दिल्ली में घर घर होगी चेक्किंग, पुरानी गाड़ियाँ घर से सीधा जाएगी Scrap House, 1900 गाड़ियाँ ज़ब्त

अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम और दिल्ली यातायात पुलिस ने 17 नवंबर से दिसंबर के पहले सप्ताह तक करीब 1,900 पुराने वाहनों को जब्त किया है। आदेश में कहा गया कि दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, हल्के और भारी वाहन सहित सभी श्रेणियों के पुराने वाहनों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का निर्देश लागू है। एसओपी में कहा गया कि प्रवर्तन टीम द्वारा जब्त ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत कबाड़ कारोबारियों को दिया जाएगा।

New Cranes Will Tow Your Cars Safely | Delhi News - Times Of India

 

कबाड़ कारोबारी वाहन को जब्ती के स्थान से कबाड़ इकाई तक लेकर जाएगा। अधिकृत कारोबारी कबाड़ घोषित वाहन का उचित बाजार मूल्य तय कर उसका भुगतान सीधा वाहन मालिक को करेगा। अगर ऐसे जब्त वाहन को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो प्रवर्तन टीम इस विवाद में नहीं पड़ेगी और मदद के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करेगी।

Car Towed Away By Cops In Gurugram? Call The New Traffic Helpline On 1095 -  Hindustan Times

घर से उठेगी गाड़ियाँ, जाएगी Scrap House.

इतना ही नहीं गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जो गाड़ियां पहले से ही अपनी इस समय अवधि पूरा कर चुकी हैं और अगर वह दिल्ली में ही रजिस्टर्ड हैं तो रजिस्टर्ड पते पर जाकर गाड़ियों को भी जप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन नया अभियान शुरू कर रहा है जिसके तहत घर से गाड़ियां जप्त कर के सीधा एस्क्रैप हाउस ले जाया जाएगा और गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा और इसके लिए पूरे दिल्ली में कैंपेंन किया जाएगा.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *