दिल्ली के private स्कूलों में आज से second list जारी

Delhi Nursery Admission 2023-24: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए second list आज जारी होगी। Nursery Admission के लिए 75 फीसदी ओपन सीटों पर दाखिले आज जारी की जायेगी, साथ ही दिल्ली के स्कूलों की ओर से प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। दरअसल, दिल्ली के कुछ प्राइवेट स्कूलों में अब भी 20-30 सीटें खाली हैं।

parents जल्द कर लें seat book, 17 मार्च के बाद स्कूलों नहीं होंगे एडमिशन

दिल्ली में जिन बच्चों का दाखिला अब तक नहीं हुआ है, उनके पास नर्सरी में एडमिशन के लिए second list का अवसर बना हुआ है। स्कूल प्रिंसिपल की सलाह है कि पेरेंट्स को second list में अपने बच्चों का एडमिशन करा लेना चाहिए, क्यूँकि शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइंस के अनुसार 17 मार्च के बाद स्कूलों में दाखिले नहीं होंगे.

Nursery Admission के लिए आधिकारिक वेबसाइट

अभिभावक दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023-24 के लिए आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

25 प्रतिशत सीटें आरक्षित

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 सर्कुलर के अनुसार, सभी निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और वंचित समूहों के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.