सावन शिवरात्रि 2022 के लिए 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने के कारण इस बार शिवभक्तों की भीड़ ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ऐसे मार्गो पर लोगों से जाने के लिए मना किया गया है कि जहां पर कांवड़ यात्रा के दौरान जाम की समस्या ज्यादा रहती है। यातायात पुलिस ने कांवड़ियों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की आवाजाही व्यवस्थित करने और आम जनता व भक्तों की असुविधा को कम करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
मुख्य मार्गो पर दो हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने मुख्य मार्गों पर 1925 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 338 शिविर लगाकर सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मार्ग की निगरानी की जाएगी। पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। 56 से अधिक क्रेनों को मुख्य मार्गों में यातायात को अवरुद्ध होने से रोकने के लिए लगाया गया है। मोटरसाइकिल द्वारा भी मुख्य मार्गो में पेट्रोलिंग की जाएगी। कांवड़ियों की आवाजाही की इस अवधि में यातायात उल्लंघन की मौके पर ही जांच की जाएगी और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की जाएगी, जिसके बाद अभियोग पक्ष द्वारा उसकी जांच करके कोई उल्लंघन पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मदद के लिए इन नंबरों पर करें काल
दिल्लीवासी या कांवड़ यात्री को यात्रा के दौरान यातायात से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिये, तो इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर नियमित (24 घंटे) अपडेट ले सकते हैं।
यूपी पुलिस का डायवर्जन प्लान
यूपी पुलिस द्वारा भारी वाहनों को मोहन नगर से एनएच-24 की ओर डायवर्ट किया जाएगा और भोपुरा होते हुए वजीराबाद रोड की ओर और अप्सरा बार्डर के जरिये जीटी रोड की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शाहदरा व वजीराबाद रोड की ओर जीटी रोड पर सिटी बसों को छोड़कर भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
बाहरी रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से सिटी बसों को छोड़कर आने वाले भारी वाणिज्यिक वाहनों को सीधे एनएच-24 की ओर मोड़ दिया जाएगा और वजीराबाद रोड और जीटी रोड पर शाहदरा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोनी रोड (शाहदरा की ओर) से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक वाहनों को बाहरी रिंग रोड से बाहर निकालने के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। सोनिया विहार, पीटीएस वजीराबाद पुश्ता, पुश्ता रोड जैसे आंतरिक क्षेत्रों से आने वाली सिटी बसों को छोड़कर भारी वाणिज्यिक वाहनों को एनएच-24 लेने के लिए वजीराबाद रोड के रास्ते आउटर रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- भोपुरा बार्डर -वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकलपुरी टी प्वाइंट-66 फुटा रोड-सीलमपुर टी प्वाइंट-एनएच-एक और आगे नए आइएसबीटी ब्रिज की ओर जाएंगे वाहन।
- भोपुरा बार्डर – वजीराबाद रोड-वजीराबाद ब्रिज-आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच-एक और सिंघू बार्डर या मधुबन चौक- पीरागढ़ी से बाहर निकलेंगे और हरियाणा के लिए टिकरी बार्डर से बाहर वाहन निकल सकेंगे।
- महाराजपुर बार्डर – रोड नंबर-56, गाजीपुर बार्डर-एनएच-24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बार्डर से बाहर निकलेंगे। कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बार्डर की ओर जाएंगे वाहन।
- कालिंदी कुंज – मथुरा रोड-मोदी मिल-मां आनंदमई मार्ग-एम.बी. रोड।
- वंदे मातरम मार्ग – एवं अपर रिज मार्ग नई दिल्ली।
- न्यू रोहतक रोड – (कमल टी प्वाइंट से टिकरी बार्डर तक)
- नजफगढ़ रोड – (जखीरा से नजफगढ़ तक )।
- ’अप्सरा बार्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आइएसबीटी फ्लाईओवर-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच-आठ और हरियाणा के लिए रजोकरी बार्डर से होकर।
इन रास्तों पर लगता है जाम
सड़क के किनारे कांवड़ शिविर लगने से कई स्थानों पर यातायात बाधित होता है।
- रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन,
- बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक,
- गोकलपुरी फ्लाईओवर,
- 66-फुटा रोड,
- मौजपुर चौक,
- बदरपुर टी-प्वाइंट,
- मथुरा रोड पर आमतौर पर भारी यातायात जाम होता है।
- एनएच-आठ पर धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बार्डर तक यातायात जाम की समस्या रहती है।
- यूपी पुलिस द्वारा अप्सरा बार्डर और महाराजपुर बार्डर से गाजीपुर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने से एनएच-24 पर भी जाम की स्थिति रहेगी।