कृषि कानूनों (Agriculture Bill) के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज 15वां दिन है। आज भी ट्रैफिक पर आंदोलन का असर दिखेगा। किसानों ने जिन-जिन सीमाओं को बंद किया हुआ है वहां ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रूट डायवर्ट किए हैं। लेकिन सिंघु बॉर्डर (Singhu Border), टीकरी बॉर्डर को अभी भी बंद ही रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ चिल्ला बॉर्डर(Chilla Border) पर आज एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है।

 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक,

  • हरियाणा के दारुला,
  • कापसहेड़ा,
  • बादुसराय,
  • रजोकरी नेशनल हाईवे 8,
  • बिजवासन/बजघेड़ा,
  • पालम विहार और दुंदहेरा बॉर्डर को खुला रखा गया है।

 

सिंघु और टीकरी बॉर्डर बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंघु बॉर्डर, अचोंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर अभी भी बंद हैं। नेशनल हाईवे 44 को दोनों साइड से बंद रखा गया है। लोगों से लामपुर, सैफियाबाद, सबोली बॉर्डर, नेशनल हाईवे 8, भोपुरा, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाने को कहा गया है। टीकरी बॉर्डर, झरोंदा, ढानसा बॉर्डर अभी भी बंद हैं। झटिकरा बॉर्डर को सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खोला गया है।

 

चिल्ला बॉर्डर एक तरफ से बंद

चिल्ला बॉर्डर का एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है। मतलब इस तरफ से दिल्ली से नोएडा आया जा सकता है, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने के लिए आपको सेक्टर 18 वाली तरफ से घूमकर जाना होगा। वहां से सेक्टर 12-22 होते हुए या अशोक नगर की तरफ से दिल्ली जाया जा सकता है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *