कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के चलते सोमवार से कौशांबी से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 से मेरठ जाने वाली बसों को हापुड़ के रास्ते गंतव्य तक चलाया जाएगा। 18 से 26 जुलाई तक इसी रूट से बसों का संचालन होगा। इसके लिए यात्रियों को 54 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर किया गया रूट डायवर्जन
कौशांबी से राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 के रास्ते मेरठ तक साधारण बसों का किराया 76 रुपये किराया है। सोमवार से कावंड यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ यात्रा न प्रभावित हो इसलिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। इस डायवर्जन के तहत कौशांबी से मेरठ जाने वाली सभी बसों को हापुड़ के रास्ते भेजा जाएगा। दूरी बढ़ने पर 54 रुपये किराया भी बढ़ा दिया गया है।
अब यात्रियों को 130 रुपये किराया देना होगा। वहीं, यात्रियों को 34 किमी ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी। कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन होने के चलते सोमवार से कौशांबी से मेरठ जाने वाली बसों को हापुड़ के रास्ते चलाया जाएगा।
26 जुलाई तक इस रूट से होगा बसों का संचालन
26 जुलाई तक इसी रूट पर बसों का संचालन होगा। मेरठ जाने वाली बसों को कौशांबी से हापुड़ होते हुए मेरठ ले जाया जाएगा। इसके लिए रूट बदलने के साथ किराया में भी बदलाव किया गया है। इसके बाद बसों का संचालन मोदीनगर, मुरादनगर से होगा।