दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो की नई कोरिडोर लोगों को सौंपी का इस कॉरिडोर में कुल मिलाकर 6 स्टेशन होंगे.

 

इस नए कोरिडोर की मुख्य बातें.

  • इस नए कोरिडोर पर 6 स्टेशन होंगे
  • यह पूरा कोरिडोर 72.5 किलोमीटर लंबा होगा.
  • इस कॉरिडोर के निर्माण में 7600 करोड रुपए खर्च होंगे.
  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्ट हो जाएगा.

Screenshot 2022 08 19 At 6.51.19 Am दिल्ली मेट्रो का नया 72.5 Km का Express Noida Metro. बनने जा रहे हैं 6 नए स्टेशन, जानिए पुरा रूट

डीएमआरसी नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 तक मेट्रो कॉरिडोर के लिए यमुना प्राधिकरण को डीपीआर पहले ही सौंप चुका है अब नॉलेज पार्क 2 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर की रिपोर्ट भी सौंप दी गई है.

 

नए मेट्रो की लम्बाई और रूट

नॉलेज पार्क 2 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक का यह कॉरिडोर 37.5 किलोमीटर लंबा होगा वही इसका कुल 3.5 किलोमीटर हिस्सा अंडर ग्राउंड होगा और बाकी 34 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा.

 

जानिए 6 स्टेशन जो बनने वाले हैं.

  1. नॉलेज पार्क 2 
  2. नोएडा सेक्टर 142
  3. ओखला बर्ड सेंचुरी 
  4. न्यू अशोक नगर 
  5. दिल्ली गेट और 
  6. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

Screenshot 2022 08 08 At 5.32.19 Pm दिल्ली मेट्रो का नया 72.5 Km का Express Noida Metro. बनने जा रहे हैं 6 नए स्टेशन, जानिए पुरा रूट

मेट्रो ट्रैक पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मुहैया कराई जाएगी और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मेट्रो के लिए जरूरी सारे कार्य कार्य पूरी कर लिए जाएंगे और कार्य शुरू किया जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर