2024 खत्म होने से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे। इन पर 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर पूरा होगा। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि 2024 खत्म होने से पहले तक देश का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका की टक्कर का होगा।

 

गडकरी ने कहा- हमारे पास फंड की कमी नहीं
नितिन गडकरी ने कहा, ‘इस समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है। मैं सदन में ऑन-रिकॉर्ड यह बात कह रहा हूं कि मैं हर साल 5 लाख करोड़ रुपए की सड़क बना सकता हूं। हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। संसद में किसी भी पार्टी के सांसद से पूछिए, जिसने भी मुझसे सड़क बनवाने के लिए पैसा मांगा है, मैंने उसे पैसा सैंक्शन किया है। मैंने किसी पार्टी के सांसद को मना नहीं किया।’

Screenshot 2022 08 05 At 9.01.22 Pm दिल्ली से 8 नए Expressway, देहरादून, हरिद्वार, कटरा, चंडीगढ़, जयपुर, श्रीनगर, अमृतसर होगा आधा समय में पुरा

उन्होंने कहा, ‘NHAI को AAA रेटिंग मिली हुई है। हाल ही में दो बैंकों के चेयरमैन मेरे पास आए और उन दोनों ने मुझे 25-25 हजार करोड़ रुपए लोन देने का प्रस्ताव रखा। मुझे सिर्फ 6.45% की ब्याज दर पर यह पैसा मिला है। इसलिए NHAI के पास सड़कें बनवाने के लिए भरपूर पैसा है।’

 

दिल्ली से बनेगा 8 नया ExpressWay.

  1. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे
  2. दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसवे 
  3. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे
  4. दिल्ली चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे
  5. दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस वे
  6. दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे
  7. दिल्ली श्रीनगर एक्सप्रेसवे
  8. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे

New Expressway E1659713043216 दिल्ली से 8 नए Expressway, देहरादून, हरिद्वार, कटरा, चंडीगढ़, जयपुर, श्रीनगर, अमृतसर होगा आधा समय में पुरा

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *