केजरीवाल सरकार ने मुकरबा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन तक के स्ट्रेच को जाममुक्त बनाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन नए अंडरपास का निर्माण करवाएगी।

एक साल में बन जाएंगे तीनों अंडरपास

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 59.50 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इन अंडरपासों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सात साल में दिल्ली में कई विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि तीनों अंडरपास एक वर्ष में बन जाएंगे।

Underpass दिल्ली में सफ़र करने वाले के लिए 3 नए Underpass, 13 जगह हट जाएगा सिग्नल

सालाना 58,000 लीटर ईंधन की होगी बचत

इनके बनने से मुकरबा चौक और हैदरपुर बादली मेट्रो के आसपास यातायात सुगम हो जाएगा और इससे प्रतिवर्ष 1.35 लाख किलो कार्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा। साथ ही सालाना 58,000 लीटर ईंधन की बचत भी होगी। सिसोदिया ने बताया कि पहला अंडरपास हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग एनएमवी द्वारा बादली की ओर जाने के लिए किया जाएगा।

Getty Image Underpass दिल्ली में सफ़र करने वाले के लिए 3 नए Underpass, 13 जगह हट जाएगा सिग्नल

अंडरपास बनने से डेढ़ किमी की दूरी होगी कम

50 मीटर लंबा दूसरा अंडरपास 9.6 मीटर चौड़ा व छह मीटर ऊंचा होगा और इसका उपयोग बादली/बाहरी रिंग रोड से आने वाले वाहनों द्वारा शालीमार बाग की ओर जाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी बादली या बाहरी रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मुकरबा चौक पर लूप का उपयोग करके शालीमार बाग की ओर लौटना पड़ता है, पर अंडरपास बनने के बाद वाहनों को लगभग डेढ़ किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

 

यहां बनने वाले तीसरे अंडरपास का उपयोग भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड रोड के द्वारा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से निकलने वाले वाहनों को आजादपुर की तरफ जाने के लिए उपयोगी होगा। इससे मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम में कमी आएगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *