NCMC से मेट्रो-बसों में सफ़र हुआ आसान

दिल्ली में जल्द ही यात्रियों को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से सफ़र करने का मौका मिलेगा। यात्रियों को इस कार्ड के जरिए ट्रांसपोर्टेशन की सारी सेवाएं मिल जाएंगी, साथ ही अब टिकट लेने के लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

88656604 दिल्ली-Ncr के मेट्रो-बसों में Mobility Card से कर सकेंगे Payment, होंगी Etm व E-Ticket की सुविधा, जानिए इसके फायदें

दिल्ली-NCR के मेट्रो-बसों में Mobility Card से कर सकेंगे payment

National Common Mobility Card ‘एक देश, एक कार्ड’ की व्यवस्था के तहत लॉन्च किया गया कार्ड है। दिल्ली-NCR में मेट्रो-बसों में मोबिलिटी कार्ड से सफर आसान हो जायेगा, इस कार्ड से आप मेट्रो और बसों में पेमेंट कर सकते हैं।

ETM व digital Ticket की होंगी सुविधा

दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली सभी बसों में डिजिटल टिकटिंग (Digital Ticketing) की सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके बाद दिल्ली की सभी बसों में नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (electronic ticketing machines (ETMs) का इस्तेमाल किया जाएगा।

71251004 दिल्ली-Ncr के मेट्रो-बसों में Mobility Card से कर सकेंगे Payment, होंगी Etm व E-Ticket की सुविधा, जानिए इसके फायदें

7400 बसों में लगेंगी नई ETM

NCMC सुविधा शुरू करने के लिए दिल्ली में करीब 7400 बसों में नई ETM लगाई जाएंगी और 3 महीने के अंदर NCMC कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो में भी किया जाएगा।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.