जो लोग अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपये में आप अपने लिए घर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं घर में पजेशन के लिए भी आपको इंतजार करने की जरुरत नहीं है। ड्रॉ सिस्टम (Draw System) से आवंटन किए जाने के बाद पूरी रकम का भुगतान होते ही आपको आपके घर का पजेशन मिल जाएगा।

 

इस स्कीम मे अगर आप भी हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अथॉरिटी आज से ऑनलाइन आवेदन ले रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इस स्कीम में 15 सौ से ज्यादा मकान हैं। जहां सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो वहीं 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं। निर्धारित किए गए कुल कीमत का 10 फीसद जमा कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जबकि आवंटन होने के बाद कुल कीमत का 20 फीसद 60 दिन में जमा कराना होगा।

 

किस साइज के कितने हैं फ्लैट

अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक, सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्गमीटर और 104 वर्गमीटर के फ्लैट बनाए गए हैं। इस सेक्टर में 70 वर्गमीटर के 521 और 104 वर्गमीटर के 471 फ्लैट के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इसकी कीमत 30 और 45 लाख रुपये है। वहीं सेक्टर म्यू टू में 30 वन बीएचके फ्लैट हैं। इनकी कीमत 9 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू बीएचके के 42 फ्लैट, ओमीक्रॉन वन में थ्री बीएचके के 30 और टू बीएचके (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री बीएचके के 75 और वन बीएचके के 221 फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है।

Biharivoice Dp Copy 131 दिल्ली Ncr में 9 लाख में सरकारी क़ीमत पर सरकारी घर की बिक्री शुरू, सारे बिकाऊ प्रॉपर्टी का रेट जानिए

59 लाख रुपये का है सिंगल स्टोरी मकान

 

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तरफ से सिंगल स्टोरी मकान की स्कीम भी लाई गई है। सिंगल स्टोरी मकान 120 से 200 वर्गमीटर के दायरे में बनाए गए हैं। 120 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 59 लाख रुपये तय की गई है। जबकि 200 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 83 लाख रुपये निर्धारित् की गई है। सेक्टर ज्यू 1 में 200 वर्गमीटर के 12 मकान हैं, जबकि 120 वर्गमीटर वाले सेक्टर ज्यू 2 में 15 और ज्यू 3 में 86 मकान हैं। फ्लैट और सिंगल स्टोरी दोनों ही योजना में किश्त पर भी आप मकान ले सकने की सुविधा है। लेकिन एकमुश्त रकम भुगतान करके मकान लेने वालों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा वरियता दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए अथॉरिटी की बेवसाइट पर विकल्प के ऑप्शन दिए गए हैं।

 

नोएडा में भी खरीद सकते हैं 122 प्लाट, ये है प्लाट का रेट

नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 28 अक्टूबर से 122 प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। 17 नवंबर की शाम तक आवेदन स्वीकार किए जाने की आखिरी तिथि है। 16 और 17 दिसम्बर को ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। ज्यादा बोली लगाने वाले को दिसम्बर में ही अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। 122 प्लाट में 92 वर्गमीटर से लेकर 400 वर्गमीटर तक के प्लाट शामिल किए गए हैं।

 

अथॉरिटी की तरफ से सेक्टर के हिसाब से प्लाट के रेट भी जारी किए जा चुके हैं।

अथॉरिटी के अनुसार सेक्टर-44बी में 1.88 लाख रुपये वर्गमीटर, सेक्टर-44, 93बी में एक लाख रुपये, सेक्टर-51 में 97597, सेक्टर-35, 47 में 92250, सेक्टर-105 में 69649 रुपये, सेक्टर-34, 49, 61, 71, 72 में 68029 और सेक्टर-33, 41, 48, 53, 56 में 64790 रुपये वर्गमीटर प्लाट के रेट तय किए गए हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर