मध्य जिला पुलिस की एएटीएस (वाहन चोरी निरोधक दस्ता)

ने दिल्ली-एनसीआर में एक हजार से अधिक कारें चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपित दीपक राणा यूपी के मेरठ जिले के जानी थानाक्षेत्र स्थित बेहरामपुर खास गांव का रहने वाला है और बीएससी पास है। पुलिस का दावा है कि आरोपित गत तीन सालों में 1000 से अधिक कारें चोरी कर यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गोवा में बेच चुका है।

 

पुलिस के मुताबिक आरोपित तीन से चार मिनट में

किसी भी तरह की कार का लाक आधुनिक उपकरणों की मदद से खोल कर चोरी कर लेता था। आरोपित के पास से अलग-अलग कारों के लाक को डी-कोड करने का साफ्टवेयर युक्त टैब, नकली चाभियां, अन्य उपकरण व पांच चोरी की कारें बरामद की गई हैं।

 

मध्य जिले की उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया

कि एएटीएस की टीम वाहन चोरों पर नजर रख रही थी। जांच में पाया गया कि चोरी करने से पहले आरोपित टैब में मौजूद साफ्टवेयर की मदद से लाक खोलता था। टीम ने उसे शिमला से उस समय दबोचा जब वह पत्नी के साथ घूमने गया हुआ था।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *