कुछ दिन पहले ही हमने एक खबर प्रकाशित किया था जिस ने बताया था कि दिल्ली में अगर आप दुकान चला रहे हैं या बाहर निकल रहे हैं तो कूड़ कचरा फैला ना आपके लिए भारी पड़ सकता है मौके पर ही आपका चालान कर सकता है और भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है अब इस पर एक्शन शुरू हो चुका है.

Delhi Chalan दिल्ली में ऐक्शन शुरू, 32 लोगों का चालान, 1 लाख 60 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ा, बाहर निकलने से पहले ध्यान दें

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बाजारों में कूड़ा फैलाने को लेकर 32 चालान किए और जुर्माने के तौर पर एक लाख 60 हजार रुपये वसूल किए। इसके अलावा 331 किलो थैली जब्त की गई। इस संबंध में निगमायुक्त ज्ञानेश भारती का कहना है कि दक्षिण निगम ने प्लास्टिक थैली-थैले का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए चालान किए जा रहे हैं।

 

 

South Delhi Municipal Corporation Conducts Stop Littering Drive In Mkts

 

 

निगमायुक्त ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग सुधारने के लिए दक्षिण निगम ने अपने चारों जोन में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण तथा उसके दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नोडल अधिकारी राजीव जैन ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण प्लास्टिक है। प्लास्टिक ने पृथ्वी के साथ-साथ वायु एवं जल को भी अपने दुष्प्रभाव से नहीं बक्शा है। अभियान के दौरान दुकानदारों से जूट के थैलों का इस्तेमाल करने की अपील की गई।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर