Delhi mumbai expressway update: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहा है। इस एक्सप्रेस वे से नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है। सड़क निर्माण के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया एवं उस पर आने वाले खर्च को वहन करने को लेकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश सरकार के बीच अभी फैसला होना है।
दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) एयरपोर्ट व नोएडा एयरपोर्ट के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क कनेक्टिविटी जरूरी है। इसके लिए कई विकल्प पर विचार हो चुका है, लेकिन सबसे अच्छा विकल्प दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के जरिये दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने का है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहनों का संचालन 2023-24 से शुरू हो जाएगा। इसी समय नोएडा एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं शुरू होंगी। एनएचएआइ आइजीआइ एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए सड़क बना रहा है। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश की सीमा के सबसे करीब बल्लभगढ़ से होकर गुजर रहा है, जो नोएडा एयरपोर्ट से महज 31 किमी दूर है। इसमें 24 किमी का हिस्सा हरियाणा व सात किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमा में है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा था। इस पर हरियाणा सरकार ने सहमति जताई है। बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट तक सड़क बनने से हरियाणा के क्षेत्र में खास फायदा होगा। सड़क के आस-पास के इलाके सीधे एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे और आर्थिक गतिविधियों की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। आइजीआइ व नोएडा एयरपोर्ट के बीच यह दूरी तकरीबन 123 किमी की होगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है। सैद्धांतिक रूप से हरियाणा सरकार सहमति दे चुकी है। इस पर अंतिम निर्णय जल्द होने की उम्मीद है।