गुरुग्राम से जयपुर अब सिर्फ़ 2.5 घंटे में पहुँचे, देखे toll tax, route की पूरी लिस्ट
देश के सबसे लंबे और खूबसूरत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज से लोग गुरुग्राम से जयपुर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सिर्फ़ 2.5 घंटे में ही पहुंच सकते हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा-लालसोट (बड़कापारा) खंड के बनने से अब सिर्फ़ 2.5 घंटे में लोग दिल्ली से पिंक सिटी जयपुर पहुँच सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर आज से वाहन चालक रोमांच सफ़र का आनंद उठा सकेंगे।
इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों की मस्ती-मनोरंजन और खान-पान के साथ दूसरी तमाम सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। कम ट्रैफिक के दबाव वाले आगरा-जयपुर हाईवे से वाहन चालक 1 घंटे से भी कम समय में सफर कर सकते हैं।
इस रोमांच सफ़र में होंगी यह सुविधाएं
-इस एक्सप्रेसवे पर हर 50 किलोमीटर पर होंगी वाहन चालकों के कई सुविधा
-हर 50 किलोमीटर पर होगा आरामगाह (रेस्ट एरिया)
-इस एक्सप्रेसवे पर हर 50 किलोमीटर पर होंगी पेट्रोल पंप, ATM, होटल, खुदरा दुकानें
-एक्सप्रेसवे पर फूड कोर्ट के साथ ही बच्चों के लिए झूलों की भी सुविधाएं होगी
इतना लगेगा toll tax
-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 228 किलोमीटर की सफर के लिए चुकाने होंगे 500 रुपये
-कार सवार को एकतरफा यात्रा के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
-NHAI ने अलग-अलग दूरी के लिए अलग-अलग स्लैब बनाया है।
-115 रुपये गुरुग्राम-सोहना हाईवे के सफर के अलग से देने होंगे अगर गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना हाईवे गए
-NHAI के अनुसार 15 फरवरी की बजाय एक-दो दिन के बाद टोल वसूली शुरू की जायेगी
दिल्ली समेत इन जगहों को मिलेगा फ़ायदा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा-लालसोट (बड़कापारा) खंड के 228 किलोमीटर हिस्से में आज से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की सभी तैयारी कर ली हैं।
गुरुग्राम
अलीपुर
जयपुर
आगरा
अलवर
भरतपुर
मेवात (नूंह जिला)
प्रतिबंधों की होगी निगरानी, सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात:
NHAI ने इस एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंध लगाए हैं, प्रवेश केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, सफर शुरू करते ही उनकी कड़ी निगरानी रहेगी।यहाँ सेल्फी प्वाइंट भी होगा जिस पर दोपहिया, तीन पहिया, बैल गाड़ी, जुगाड़ प्रतिबंधित हैं।
इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर बिना किसी खास वजह के रुकने पर रोक रहेगी। अगर ऐसा किया तो स्वत: ही चालान की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली और एनसीआर के शहरों से कैसे पहुंचे :
दिल्ली और एनसीआर के शहर गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद से एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी दी जा रही है। दिल्ली से आने वाले DND से जैतपुर, बल्लभगढ़ होते हुए सोहना पहुंचकर इस एक्सप्रेसवे पर आ सकते हैं।