दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सिर्फ 12 घंटे में पहुंच सकेंगे मुंबई

दिल्ली और मुंबई के बीच अगर आप नियमित अंतराल पर सड़क मार्ग के जरिये सफर करते हैं तो यह खबर शुरू से अंत तक पढ़ें, क्योंकि यह बेहद खास है। दरअसल, दिल्ली और मुंबई को एक और सड़क मार्ग से जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के काम को वर्ष 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

आधा दर्जन राज्यों से गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। यहां पर यह भी बता दें कि यह केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों राज्यसभा में जानकारी दी कि तमाम बाधाओं के बावजूद दिल्ली-मुंबई एक्‍सप्रेस-वे प्रोजेक्‍ट को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक्सप्रेस-वे को 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Delhi-Mumbai Expressway Budget 90 Thousand Crore Rupees

हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ने वाला यह देश का सबसे लंबा एक्‍सप्रेस 90 हजार करोड़ रुपये में बन रहा है. यह एशिया का ऐसा पहला एक्‍सप्रेस-वे होगा जिसमें जानवरों के गुजरने के लिए ओवरपास होंगे क्‍योंकि यह एक्‍सप्रेस-वे कई वाइल्‍डलाइफ सेंचुरीज से होकर गुजरता है. इसके अलावा यह ‘ग्रीन एक्‍सप्रेस-वे’ होगा. इस एक्‍सप्रेस-वे के किनारे पौधारोपण करने के लिए स्‍कूली बच्‍चों को जोड़ा जाएगा. साथ ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की योजना भी बनाई जा रही है.

 

यह होगा रूट.

Delhi Mumbai Expressway || Delhi To Mumbai In 12 Hours By Road || Route Map  Of Both Old And New - Youtube

The entire expressway has been divided into 4 sections with a total of 52 tenders / packages. Each has a 24 month (2 year deadline).

  • DND – Faridabad – Sohna: 3 (59 km)
  • Sohna – Vadodara: 31 (844 km)
  • Vadodara – Virar: 13 (354 km)
  • Virar – JNPT: 5 (92 km)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *