दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं-DMRC
DMRC दिल्लीवासियों के लिए एक खास प्लान लेकर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब मेट्रो स्टेशन से घर तक पैदल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही घर तक जाने के लिए ऑटो वालो को मंहगा किराया देना पड़ेगा।दिल्ली मेट्रो अब दिल्लीवासियों को स्टेशन से घर तक पहुंचाने का भी इंतजाम करने वाला है।
DMRC जल्द शुरू करेगा ई-ऑटो सर्विस
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अगले महीनों से दिल्ली के कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन से ई-ऑटो सर्विस शुरू करने जा रहा है। यानी अब दिल्लीवालों को मेट्रो स्टेशन से घर तक ले जाने का भी इंतजाम DMRC करने वाला है।
मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो
DMRC छतरपुर, रोहिणी और मध्य दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो के माध्यम से लास्ट-माइल कनेक्टिविटी last-mile connectivity लेकर आने वाला है। ई-ऑटो से पहले DMRC लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में इलेक्ट्रिक फीडर बसें लेकर आया था।
दिल्ली के इन इलाकों में मेट्रो स्टेशन से ई-ऑटो सर्विस होगा शुरू
- छतरपुर
- रोहिणी
- मध्य दिल्ली