दिल्ली मेट्रो में बैठे-बैठे शॉपिंग, मिलेंगी कई सुविधाएं
दिल्ली मेट्रो जल्द ही मेट्रो यात्रियों के लिए भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप (India’s 1st virtual shopping app) लॉन्च करने वाली हैं। DMRC ‘मोमेंटम 2.0’ नाम से एक शॉपिंग एप तैयार कर रहा है।
इस virtual shopping app से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी, इस एप की मदद से मेट्रो में सफर करते हुए लोग किराना और दूसरे जरूरी सामान ऑनलाइन खरीद सकेंगे। यह एप आपके बाजार जाने की टेंशन को दूर कर सकता है। इसमें कई और सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।
दिल्लीवालें जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
आपको लग रहा होगा कि इसमें क्या अलग है। दरअसल, इस एप की मदद से आपको सामान खरीदने के लिए अलग से कहीं जाने की जरूरत नहीं है। जब आप एक स्टेशन से सफर शुरू करेंगे और रास्ते में ऑर्डर करेंगे तो आपको गंतव्य यानी जहां आप जा रहे हैं उस स्टेशन पर सामान मिल जाएगा।
virtual shopping app से कर सकेंगे e-shopping के साथ यह सब रिचार्ज
- इससे आप स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल ई-वॉलेट के तौर पर कर सकते हैं.
- इस App से बिजली, सिलेंडर, फास्टैग भी रिचार्ज हो जाएगा।
virtual shopping app से मिलेंगी यह सुविधाएं
- लास्ट-माइल कनेक्टिविटी
- वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी
- स्मार्ट शॉपर्स के लिए डिजिटल लॉकर