दिल्ली मेट्रो मे ना नाचो-नाचो, DMRC का यह memes हो गया viral

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया पर एक मीम (Meme) शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को दिल्ली मेट्रो में ना नाचने की सलाह दे रहा है।

Jiggle Jiggle Trend 1653919637895 1653919680095 दिल्ली मेट्रो मे ना नाचो-नाचो, Dmrc का यह Memes हो गया Viral, पोस्ट में Rrr के नाटू-नाटू का...... 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने RRR Movie के मशहूर गाना नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) का प्रयोग कर लोगों को दिल्ली मेट्रो में नाचने से मना किया है.

Rajiv Chowk Metro Station 1640850401686 1640850403631 दिल्ली मेट्रो मे ना नाचो-नाचो, Dmrc का यह Memes हो गया Viral, पोस्ट में Rrr के नाटू-नाटू का...... 

 

DMRC ने पोस्ट में सावधान करते हुए लिखा है कि “नाचना मजेदार है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो।

पोस्ट को कैप्शन –“अपने पैसेंजर्स का सम्मान करना याद रखें”।

पोस्ट डिस्क्लेमर  ”दिल्ली मेट्रो के अंदर रील/डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि करना, जिससे यात्रियों को असुविधा हो, सख्त वर्जित है।”

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.