दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन में दिक़्क़त

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी की सूचना है। कुछ देर के लिए यात्रियों को दिक्कत हुई। हालांकि, इस बार डीएमआरसी की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई।

 

 

स्लो हुआ स्पीड

दरअसल, सुबह 9:45 मिनट पर पिंक लाइन पर ट्रेन की स्पीड काफी स्लो थी. इस बारे में डीएमआरसी से पूछा गयातो उनका कहना है कि फिलहाल, ट्रेन समय पर चल रही है. कोई माइनर फॉल्ट था, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया।

 

Delhi Metor दिल्ली मेट्रो Pink Line पर हुआ दिक़्क़त. स्लो हुआ मेट्रो का स्पीड और गेट भी खुल रहा हैं ज़्यादा देर तक

ट्रेन में यात्रियों ने बताया दिक़्क़त

ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि पिंक लाइन में ट्रेन धीमी गति से चल रही थी. कई बार स्टेशन आने से पहले ही मेट्रो रुक रही थी और सर्विस डिले होने का अनाउंसमेंट मेट्रो में लगातार हो रहा था। गेट भी अपनी तय समय सीमा से ज्यादा देर तक खुले रह रहे थे। कुछ समय तक एक दो स्टेशनों पर ऐसी दिक्कत देखने को मिली।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *