देश की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइल मानी जाने वाली मेट्रो को लेकर डीएमआरसी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत लाइन -2 यानी येलो लाइन (समयापुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर सेवाएं सोमवार सुबह 6 बजे से अगले नोटिस तक जारी रहेंगी। इस शेड्यूल में सामयपुर बादली और विश्व विद्यालय स्टेशनों के बीच सामान्य सेवाओं को अप और डाउन दोनों लाइनों के माध्यम से चलाया जाएगा। सिंगल लाइन (डाउन लाइन के माध्यम से) सेवाएं विश्व विद्यालय और राजीव चौक स्टेशनों के बीच उपलब्ध होंगी।
डीएमआरसी के नए शेड्यूल के मुताबिक मेट्रो की सामान्य सेवाएं राजीव चौक और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों के माध्यम से चलाई जाएंगी।
अप लाइन के राजीव चौक और नई दिल्ली सेक्शन (बादली की ओर जाने वाली) के बीच एक ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था का हवाला दिया गया है। इसके अलावा राजीव चौक और विश्व विद्यालय के सिंगल लाइन सेक्शन के बीच मेट्रो सेवाओं को नियमित शेड्यूल के साथ ही ऊपर और नीचे दोनों लाइनों के माध्यम से सामान्य रूप से बहाल किया जाएगा।
एक नजर पूरी खबर
- मेट्रो को लेकर डीएमआरसी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
- इसके तहत लाइन -2 यानी येलो लाइन (समयापुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर सेवाएं सोमवार सुबह 6 बजे से अगले नोटिस तक जारी रहेंगी।
- अप लाइन के राजीव चौक और नई दिल्ली सेक्शन (बादली की ओर जाने वाली) के बीच एक ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा है।