बदला कोच सिस्टम.

दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रिियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम की योजना के मुताबिक, अब यलो और ब्लू लाइन पर  सिर्फ आठ कोच की ही मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा।

 

यह हो चुका हैं काम.

मिली ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कोच खरीदे जाने के बाद अब यलो (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी) की मेट्रो आठ कोच की ट्रेन में तब्दील हो गई हैं।

 

ब्लू लाइन पर भी काम हुआ ख़त्म.

ऐसे में रेल लाइन और ब्लू लाइन लाइन के व्यस्त कारिडोर पर अब सिर्फ आठ कोच की मेट्रो रफ्तार भर रही हैं। डीएमआरसी का कहना है कि अब रेड लाइन की सभी मेट्रो को आठ कोच की ट्रेन में तब्दील करने का काम चल रहा है।

 

रेड लाइन का हाल.

रेड लाइन पर रिठाला से न्यू बस अड्डा गाजियाबाद के बीच अभी सिर्फ छह कोच की मेट्रो रफ्तार भर रही हैं। इस कारिडोर के सभी मेट्रो को जून तक ही आठ कोच की मेट्रो तब्दील करने की योजना थी, जो अब तक पूरा नहीं हो सकी है।

 

 

वहीं, डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि रेड लाइन की दो मेट्रो में दो-दो अतिरिक्त कोच जोड़ दिए गए हैं। जल्दी ही ये दोनों ट्रेनें रेड लाइन पर उतार दी जाएंगी। इसके अलावा रेड लाइन के अन्य 37 मेट्रो भी चरणबद्ध तरीके से कुछ माह में आठ कोच की मेट्रो में तब्दील हो जाएंगी। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा।

 

120 नए कोच दिल्ली मेट्रो में.

मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी ने 120 नए कोच खरीदे हैं। इसके तहत 77 नए कोच की आखिरी खेप इस साल फरवरी में दिल्ली पहुंची थी, ताकि यलो, ब्लू और रेड लाइन की सभी मेट्रो को आठ कोच में तब्दील किया जा सके।

 

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो राजधानी के लोगों के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के दर्जनभर शहरों की लाइफलाइन बन चुकी है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर