सेक्टर142 से बोटेनिकल गार्डन की नई एक्वा मेट्रो लाइन का अलाइनमेंट जल्द फाइनल होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने इसके लिए तीन विकल्प दिया हैं। तीनों विकल्पों को लेकर शनिवार को सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी बोर्ड रूम में नोएडा प्राधिकरण व एनएमआरसी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आरडब्ल्यूए, गांव के प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर की बैठक में डीएमआरसी के पास भेजने का निर्णय लिया गया। प्रस्तावित रूट के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर उसे आगे प्रोसेस किया जाएगा।
AQUA LINE और Blue Line, Mazenta line आपस में जुड़ेगी
एक्वा लाइन के सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से ब्लू व मजेंटा लाइन के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को नई मेट्रो लाइन जोड़ेगी। शुरुआत में इसका अलाइनमेंट एक्सप्रेसवे के समानांतर रखा गया था, लेकिन बाद में इसे आवासीय इलाकों से लेकर जाने का फैसला लिया गया, ताकि ज्यादा लोगों को फायदा हो।
11.5 KM नया लाइन देगा सेवा
एनएमआरसी एमडी रितु माहेश्वरी की रिपोर्ट में नया कारिडोर पहले की अपेक्षा 900 मीटर बढ़ गया है। पहले 11.5 किमी लंबी लाइन प्रस्तावित की गई थी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने तैयार की है।
नए 6 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित
इसमें सेक्टर-142, 91, 98, 97, 125 और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन शामिल थे, लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर कुछ स्टेशनों में बदलाव कर तीन विकल्प लोगों के समक्ष रखे गए। बैठक में अधिकतर रेजिडेंट्स, ग्रामीण प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर्स ने दूसरे विकल्प यानी बालक इंटर कालेज, सेक्टर-93, सेक्टर-108/105, सेक्टर-104/98 सेक्टर-45/44 बोटेनिकल गार्डन चुना, जबकि कुछ ने विकल्प एक भी चुना। इस परियोजना में सबसे हाजीपुर गांव के लोगों ने विकल्प दो के साथ गए। एनएनआरसी एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रस्तावित रूट को तकनीकी फिजिबिलटी और फाइनेंसिएल वाइबिलिटी के लिए डीएमआरसी को भेजा जा रहा है, ताकि अंतिम मंजूरी दी जा सके। बैठक में एनएमआरसी कार्यकारी निदेशक प्रवीन मिश्र, महाप्रबंधक तकनीकी मनोज कुमार, नोएडा प्राधिकरण प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, वर्क सर्किल आठ वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महेश अवाना, पवन यादव, सेक्टर-100,104, 93ए,110,44,हाजीपुर, सेक्टर-99, 92 के अलावा महर्षि आश्रम, ला आफिसर, व्यापारी, सुपरटेक के प्रतिनिधि, पर्ल गेटवे, सेक्टर-108, ___ 110, 92 के प्रतिनिधि शामिल हुए।
एक्वा लाइन के लिए यह 3 होंगे विकल्प | Aqua Line 3 Options
- विकल्प एक : स्टेशन- सेक्टर-91, सेक्टर-98, सेक्टर-97, सेक्टर-125 और बोटेनिकल गार्डन।
- विकल्प दो : स्टेशन- बालक इंटर कालेज, सेक्टर-93, सेक्टर-108/105, सेक्टर104/98 सेक्टर-45/44 बोटेनिकल गार्डन।
- विकल्प तीन : स्टेशन-बालक इंटर कालेज, सेक्टर-93, जनपथ, सेक्टर-104/98, सेक्टर-45/44, बोटेनिकल गार्डन।