Delhi Metro अब स्वदेशी i-ATS सिस्टम से होगा कंट्रोल

Delhi Metro i-ATS News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन अब स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (i-ATS) से चलेगी। 18 फरवरी को शास्त्री पार्क में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने इसका उद्‌घाटन किया हैं।

Maxresdefault 3 Delhi Metro अब स्वदेशी I-Ats सिस्टम से होगा कंट्रोल, इस Route के सभी कॉरिडोर में होगा I-Ats का इस्तेमाल, पढ़े नई तकनीक के बारे में...

I-ATS सिस्टम क्या है? 

I-ATS सिस्टम एक कंप्यूटर आधारित ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन सिस्टम है जो ट्रेनों को खुद ही कंट्रोल करती हैं।

भारत बना I-ATS सिस्टम विकसित करने वाला दुनिया का छठा देश

भारत की पहली स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (I-ATS) के आधार पर शनिवार को दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन के पहले कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया है। भारत अब I-ATS सिस्टम विकसित करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है।

1 133 Delhi Metro अब स्वदेशी I-Ats सिस्टम से होगा कंट्रोल, इस Route के सभी कॉरिडोर में होगा I-Ats का इस्तेमाल, पढ़े नई तकनीक के बारे में...

रेड लाइन के पहले कॉरिडोर पर शुरू हुआ I-ATS सिस्टम 

दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन पर रिठाला से शहीद स्थल तक के लिए स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (i-ATS) के आधार पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया हैं।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत शुरू हुआ i-ATS system

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत दिल्ली मेट्रो का पहला ट्रेन कंट्रोल एवं सुपरविजन सिस्टम, (i-ATS) को विकसित किया है।

Corona Virus 14 20200314 402 602 Delhi Metro अब स्वदेशी I-Ats सिस्टम से होगा कंट्रोल, इस Route के सभी कॉरिडोर में होगा I-Ats का इस्तेमाल, पढ़े नई तकनीक के बारे में...

red line और फेज-4 के सभी कॉरिडोर में होगा i-ATS का इस्तेमाल

DMRC के बयान के अनुसार दिल्ली मेट्रो में स्वदेशी सिग्नलिंग सिस्टम (i-ATS) के तहत रेड लाइन से मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो के अन्य परिचालित कॉरिडोर के साथ फेज-4 परियोजना के अलग कॉरिडोर में भी i-ATS सिस्टम को इस्तेमाल किया जाएगा।

Delhi Metro Break Down 9Bc6737E 80Cc 11E9 9324 F283958E02D5 Delhi Metro अब स्वदेशी I-Ats सिस्टम से होगा कंट्रोल, इस Route के सभी कॉरिडोर में होगा I-Ats का इस्तेमाल, पढ़े नई तकनीक के बारे में...

दिल्ली मेट्रो के अलावा, i-ATS सिस्टम को इंडियन रेल के परिचालन में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.