Delhi Metro अब स्वदेशी i-ATS सिस्टम से होगा कंट्रोल
Delhi Metro i-ATS News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन अब स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (i-ATS) से चलेगी। 18 फरवरी को शास्त्री पार्क में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने इसका उद्घाटन किया हैं।
I-ATS सिस्टम क्या है?
I-ATS सिस्टम एक कंप्यूटर आधारित ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन सिस्टम है जो ट्रेनों को खुद ही कंट्रोल करती हैं।
भारत बना I-ATS सिस्टम विकसित करने वाला दुनिया का छठा देश
भारत की पहली स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (I-ATS) के आधार पर शनिवार को दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन के पहले कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया है। भारत अब I-ATS सिस्टम विकसित करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है।
रेड लाइन के पहले कॉरिडोर पर शुरू हुआ I-ATS सिस्टम
दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन पर रिठाला से शहीद स्थल तक के लिए स्वदेशी सिग्नलिंग प्रणाली (i-ATS) के आधार पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया हैं।
मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत शुरू हुआ i-ATS system
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत दिल्ली मेट्रो का पहला ट्रेन कंट्रोल एवं सुपरविजन सिस्टम, (i-ATS) को विकसित किया है।
red line और फेज-4 के सभी कॉरिडोर में होगा i-ATS का इस्तेमाल
DMRC के बयान के अनुसार दिल्ली मेट्रो में स्वदेशी सिग्नलिंग सिस्टम (i-ATS) के तहत रेड लाइन से मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो के अन्य परिचालित कॉरिडोर के साथ फेज-4 परियोजना के अलग कॉरिडोर में भी i-ATS सिस्टम को इस्तेमाल किया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के अलावा, i-ATS सिस्टम को इंडियन रेल के परिचालन में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं।