दिल्ली मेट्रो के तीसरे सबसे पुराने कारिडोर ब्लू लाइन के स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से नवीनीकरण होगा। सबसे पहले छह मेट्रो स्टेशनों-
- जनकपुरी पूर्व,
- कीर्ति नगर,
- सुप्रीम कोर्ट-
- प्रगति मैदान,
- इंद्रप्रस्थ,
- मयूर विहार फेज-एक व
- न्यू अशोक नगर का नवीनीकरण किया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस पहल की शुरुआत भी कर दी है। 12.7 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ साल में इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसके बाद अन्य स्टेशनों का नवीनीकरण होगा।
Blue Line Metro हैं 17 साल पुराना
अभी द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा तक ब्लू लाइन का नेटवर्क 56.11 किलोमीटर है। इसके अलावा यमुना बैंक से वैशाली तक ब्लू लाइन का 8.51 किलोमीटर लंबा दूसरा कारिडोर भी है। ब्लू लाइन पर कुल 58 मेट्रो स्टेशन हैं। इस कारिडोर पर सबसे पहले द्वारका से बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के बीच दिसंबर 2005 में मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। यह कारिडोर लगभग 17 साल पुराना हो चुका है।
BLUE LINE METRO का नेटवर्क
इसके बाद पांच साल में चरणबद्ध तरीके से ब्लू लाइन का नेटवर्क बाराखंभा रोड से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली तक और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 तक पहुंच गया। नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी के बीच इसका 6.80 किलोमीटर हिस्सा तीसरे फेज में मार्च 2019 में तैयार हुआ । यह कारिडोर येलो लाइन के बाद दिल्ली मेट्रो का दूसरा सबसे व्यस्त कारिडोर है। इस कारिडोर की मेट्रो में प्रतिदिन लगभग नौ लाख यात्री सफर करते हैं। यानी, ब्लू लाइन की मेट्रो में यात्रियों का दबाव अधिक है।