केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों संसद में कहा था, ‘अब दिल्ली से मेरठ जाने में सिर्फ 40 मिनट लगते हैं जबकि पहले चार घंटे लगते थे।’ उन्‍होंने कहा कि मेरठ वाले आइस्‍क्रीन खाने कनॉट प्‍लेस चले आते हैं। गडकरी का यह दावा था दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे के दम पर। दिल्‍ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और हाइवे पर आज रात 12 बजे से सफर करना महंगा हो जाएगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। काशीपुर, भोजपुर और रसूलपुर सिकरोड़ के बीच टोल प्लाजा से टोल वसूली की जाएगी। जबकि बाकी जगह पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से। सराय काले खां से लेकर डासना के बीच एनएच-9 और डीएमआई पर चलने वाले वाहनों पर टोल नहीं लगेगा। लेकिन यदि डासना से मेरठ की तरफ जाते है तो पूरे स्ट्रेच का टोल देना होगा।

सराय काले खां से एंट्री के बाद एग्जिट पर कितना टोल?

Navbharat Times दिल्ली मेरठ Expressway पर आज रात से लगे Toll Tax, हर Entry/Exit का टोल रेट जानिए

वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेसवे पर चलना होगा। यदि फास्टैग में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा। बता दें कि डीएमई के जरिए दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों को 155 रुपये का टोल देना होगा। जबकि यदि दिल्ली से हापुड़ जा रहे हैं तो अब 140 रुपये का टोल देना होगा। पहले इस पर 130 रुपये टोल वसूला जाता था।

इंदिरापुरम से एंट्री पर कितना टोल लगेगा?

एंट्री: इंदिरापुरम एग्जिट: रसूलपुर (रुपये में) भोजपुर मेन प्‍लाजा (काशीपुर)
कार, जीप, वैन या अन्‍य लाइट मोटर वीइकल 55 80 105
लाइट कॉमर्शिलय वीइकल, लाइट गुड्स वीइकल या मिनीबस 85 130 165
बस या ट्रक (दो एक्‍सल) 180 270 350
MAV/तीन एक्‍सल वाले वाहन 195 295 385
MAV (4-6 एक्‍सल) 280 425 550
ओवरसाइज वीइकल (सात या ज्‍यादा एक्‍सल) 340 515 670

डूंडाहेड़ा से एंट्री पर क‍ितना टोल?

एंट्री: डूंडाहेड़ा एग्जिट: रसूलपुर भोजपुर मेन प्‍लाजा (काशीपुर)
कार, जीप, वैन या अन्‍य लाइट मोटर वीइकल 30 60 85
लाइट कॉमर्शिलय वीइकल, लाइट गुड्स वीइकल या मिनीबस 50 95 135
बस या ट्रक (दो एक्‍सल) 110 200 280
MAV/तीन एक्‍सल वाले वाहन 115 215 305
MAV (4-6 एक्‍सल) 170 310 440
ओवरसाइज वीइकल (सात या ज्‍यादा एक्‍सल) 205 380 535

डासना से एंट्री पर कितना टोल लगेगा?

एंट्री: डासना एग्जिट: रसूलपुर भोजपुर मेन प्‍लाजा (काशीपुर)
कार, जीप, वैन या अन्‍य लाइट मोटर वीइकल 20 45 70
लाइट कॉमर्शिलय वीइकल, लाइट गुड्स वीइकल या मिनीबस 30 70 110
बस या ट्रक (दो एक्‍सल) 60 150 230
MAV/तीन एक्‍सल वाले वाहन 65 165 255
MAV (4-6 एक्‍सल) 95 235 365
ओवरसाइज वीइकल (सात या ज्‍यादा एक्‍सल)

लोकल्‍स के लिए भी टोल का रेट बढ़ा

Navbharat Times दिल्ली मेरठ Expressway पर आज रात से लगे Toll Tax, हर Entry/Exit का टोल रेट जानिए

टोल के 20 किमी के एरिया के लोकल लोगों के टोल पास का रेट 285 रुपये से बढ़ाकर 315 रुपये कर दिया गया है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *