Delhi Mehrauli DDA Illegal Flats Demolition:

DDA ने महरौली इलाके में लोगों के मकान तोड़ दिये हैं। राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में शुक्रवार को DDA ने अवैध फ्लैट्स को अपने बुलडोजर से गिरा दिया हैं।

दिल्ली के महरौली में शुक्रवार को डीडीए के बुलडोजर ने कई फ्लैट्स को ध्वस्त कर दिया।जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर विरोध किया हैं, लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी पुलिसबल भी तैनात किये गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव भी लोगों के समर्थन में सामने आए हैं।

इन फ्लैट्स के लोगों कहा कि वो कई सालों से इन मकानों में रह रहे हैं उनके मकानों की रजिस्ट्री भी हुई है, बैंक द्वारा लोन भी है, लेकिन फिर भी DDA इसे बुलडोजर से तोड़ने आया हैं।

DDA की इस कार्रवाई पर लोगों ने कैमरे के सामने अपना गुस्सा निकाला। एक महिला ने कहा कि हमारे घर तोड़े जा रहे हैं, हम और हमारे बच्चे बेघर हो रहे हैं।

DDA ने कोर्ट के आदे के बाद यह कार्रवाई, 

DDA ने दिल्ली के महरौली इलाके में कोर्ट के आदेश के बाद अवैध फ्लैट्स को अपने बुलडोजर से गिराने का काम शुरु किया है। कई बार JCB के सामने स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन पुलिसबल ज्यादा होने के चलते लोगों को हटना पड़ा।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.