रियल एस्‍टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को फिर तगड़ा झटका लगा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान नोएडा स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में सुपरटेक कंपनी के दोनों 40 मंजिला टावर ढहाने के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी।सुपरटेक कंपनी की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के साथ ही अब सुपरटेक के दोनों 40 मंजिला टावरों को गिराने का रास्ता साफ हो गया है।

Supreme Court Orders Demolition Of Two Supertech Emerald Court Towers, Says  Noida Authority, Builder In Collusion - Law News

अब नए आदेश के बाद तुरंत उन सारे अपार्टमेंट को गिराया जाएगा और इसके साथ ही जिन लोगों का पैसा लगा हैं उन लोगों को पैसा वापस करना होगा. 40 मंज़िल के इस इमारत के पास होने में कई अफ़सर भी अब नपेंगे और उनपर विभाग की कार्यवाई शुरू किया जाएगा.

Supertech Will Demolish Its 2 Towers%E2%80%A6 Understand %E2%80%93 How Will दिल्ली में आदेश, 40 मंज़िला इन सारे बिल्डिंग को गिराना होगा तुरंत, Green Area नही छोड़ने पर बिल्डर पर कार्यवाई

NCR में बनाए गये नियमो को अनदेखी करना अब सारे बिल्डर के लिए सबक़ भी होगा. अब सब को अपार्टमेंट या सॉसाययटी बनाने से पहले ग्रीन Area रिज़र्व रखना होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर