श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। एक विशेष ट्रेन बृहस्पतिवार को रवाना हुई। दूसरी विशेष ट्रेन शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी।

 

04033 नंबर की ट्रेन 12 अगस्त को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04034 नंबर की ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 15 अगस्त को रात्रि 09.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Delhi Katra Train दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए तोहफ़ा, रात में चढ़े और सुबह उतरे वाली ट्रेन हुई शुरू, जानिए स्टाप और समय

बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन 14 अगस्त को वहां से वापसी में रवाना होगी। 01634 नंबर की ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 14 अगस्त को रात्रि 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 

इन स्टेशनों पर ठहरेंगी दोनों ट्रेनें

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली दोनों विशेष ट्रेनें मार्ग में

  1. सोनीपत,
  2. पानीपत,
  3. करनाल,
  4. कुरूक्षेत्र,
  5. अंबाला छावनी,
  6. लुधियाना,
  7. जालंधर छावनी,
  8. पठानकोट छावनी,
  9. जम्मूतवी तथा
  10. ऊधमपुर स्टेशन पर ठहरेगी।

रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी गई सौगात

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाली यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *