दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले को बढ़ते प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने तो बताया है कि दिल्ली में अभी बहुत ज्यादा सीरियस मामले नहीं है और 10000 में से मात्र 80 मरीज ऐसे हैं जो बेड पर हैं.

इसके साथ है दिल्ली का वैक्सीनेशन नेशनल एवरेज से काफी आगे है इसकी जानकारी भी सीएम केजरीवाल ने दिया है सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि पूरे दिल्ली में मांस लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है और जनता को इसका पालन करना है.

Image

10 गुना बढ़ा हैं केस.

दिल्ली में कुछ समय पहले तक महादसो और उसके आसपास ही नए कोरोनावायरस के मामले आ रहे थे वहीं अब यह बढ़कर 10 गुना हो गया और लगभग प्रतिदिन 1000 से 1100 मामले आ रहे हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की पुष्टि की गई है.

अभी की स्थिति.

  • 10 हजार बेड उपलब्ध
  • ऑक्सिजन उपलब्ध
  • ICU उपलब्ध
  • सबसे ज़्यादा वैक्सिनेशन

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1519263068274163712?s=20&t=hwyCxe6pp5avqw_7wD3ztg

मास्क पर नियम.

दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और साथ ही पूरे दिल्ली में बाप को लेकर चेकिंग के लिए भी आदेश दिए जा चुके हैं जिसमें मांस नहीं पहनने वाले लोगों पर रसीला ₹500 का जुर्माना कहा गया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर