वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर इलाके से एक नकली महिला पुलिस कर्मी को अरेस्ट किया गया है। वह खुलेआम खाकी वर्दी पहन कोविड 19 को लेकर बने नियमों का उलंघन करने वालों का चालान काट रही थी। असली पुलिस वालों का इस महिला से सामना हुआ तो उसका भेद खुल गया।

Delhi Mask दिल्ली में मास्क नही पहनने पर काट रही थी चलान, तभी आ गया असली पुलिस वाला की गाड़ी
दिल्ली में मास्क नही पहनने पर काट रही थी चलान, तभी आ गया असली पुलिस वाला की गाड़ी 5

महिला की पहचान तमन्ना जहान के तौर पर हुई। इसके पास से एक चालान बुक और 800 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी महिला खुद को तिलक नगर थाने की एएसआई होने का दावा करती थी। कुछ दिन से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काट रही थी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर