राजधानी में प्रतिदिन कोरोना के 400 से अधिक मामले आ रहे हैं। इसके बाद भी लोग मास्क लगाने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। मेट्रो में सफर के दौरान मास्क नहीं पहनने पर डेढ़ माह में 5856 यात्रियों के चालन काटे गए हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि मेट्रो में मास्क पहनने के लिए यात्रियों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। बगैर मास्क के पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी प्रवेश नहीं देते।
औचक निरीक्षण कर की जा रही कार्रवाई
मेट्रो के अंदर भी औचक निरीक्षण कर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि जून में 3666 यात्रियों पर जुर्माना किया गया था। इस माह भी 14 जुलाई तक 2190 यात्रियों पर जुर्माना किया जा चुका है। मेट्रो में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रविधान है।
दिल्ली में कोरोना के 491 नए मामले, दो मरीजों की मौत
राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है। इससे दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 491 नए मामले आए और 605 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर दो हजार से कम हो गई है। वहीं, 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई।
इस माह अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 2010 से घटकर 1894 हो गई है। इसमें से 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से तीन मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 37 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 216 है।