दिल्ली में नही लगेगा LOCKDOWN.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के कारण लॉकडाउन की आशंका पर कहा है कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा पर जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए हैं, और 39 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में आए कोरोना के मामलों की दूसरी बड़ी संख्या है।
दिल्ली में मात्र 7-10 का स्टॉक उपलब्ध.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की यदि हमारे पास कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज हो तो दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र की सीमा हटा दी जायेगी और सभी लोगों को दिल्ली में 2-3 महीने में वैक्सीन लगा दिया जायेगा। दिल्ली में सीएम ने कहा कि अभी केवल कोरोना वैक्सीन का 7-10 दिन का स्टॉक उपलब्ध है।
डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर अब दिल्ली मेट्रो बस सेवाएं और अन्य साधनों को भी लिमिटेड किया जाएगा ताकि केवल अति आवश्यक लोग ही उसका इस्तेमाल करें और बेवजह की यात्राओं को रोका जा सके जिसके वजह से कोरोनावायरस तेजी से फैलता है.