दिल्ली में शराब बिक्री फिर से नए सिरे से शुरू हो रहा हैं. 1 सितम्बर से फिर दिल्ली में शराब बिक्री का अन्दाज़ बदल जाएगा. इसे नए सिरे से शुरू करने के लिए दिल्ली में 300 दुकाने की गयी हैं.

 

इन इलाक़ों में शराब बिक्री की होगी दिक़्क़त

आइजीआइ एयरपोर्ट और एनडीएमसी इलाकों में शराब की दुकानों की समस्या कुछ और दिनों तक जारी रहेगी, जबकि दिल्ली सरकार की एजेंसियां एक सितंबर से शहर में शराब के खुदरा कारोबार को अपने हाथ में लेने वाली हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में 300 से अधिक दुकानें तैयार की गई हैं। दिल्ली में चार एजेंसियां एक सितंबर से शराब की 500 दुकानें चलाएंगी।

Delhi Liquorshop Ani1659172175683 दिल्ली में मेट्रो के आसपास आसानी मिलेगा शराब, इन इलाक़ों में खोजने से भी नही मिलेगा दुकान

इन इलाक़ों में आसानी से मिलेगा शराब

नई दुकानें मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित होंगी जहां भीड़ अधिक है और सुरक्षा उपाय अपेक्षाकृत बेहतर हैं। छह माल में शराब की दुकानों के लिए भी लाइसेंस जारी किए हैं, जो एक सितंबर से खुलेंगी। प्रीमियम दुकानों पर फोकस किया जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *