दिल्ली LG ने MCD कर्मचारियों को 200 सरकारी फ्लैट सौंपे

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शुक्रवार को जोर बाग के अलीगंज इलाके में दिल्ली नगर निगम (MCD) के सफाई कर्मचारियों को 200 सरकारी फ्लैटों का आवंटन सौंपा हैं, जोर बाग में स्थित यह फ्लैट सभी सुविधाओं से लैस हैं।

97605908 दिल्ली Lg ने Mcd कर्मचारियों को 200 सरकारी फ्लैट सौंपे, यह फ्लैट सभी सुविधाओं से हैं लैस 

दिल्ली LG वीके सक्सेना और केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में नवनिर्मित आवासीय परिसर ‘पालिका अमृत काल निवास’ Palika Amrit Kaal Niwas का उद्घाटन किया गया हैं।

पालिका अमृत काल निवास NDMC के कर्मचारियों के रहने की जगह होगी मुख्य रूप से यह सफाई कर्मचारियों के लिए होगी।

Img 20230204 185230 दिल्ली Lg ने Mcd कर्मचारियों को 200 सरकारी फ्लैट सौंपे, यह फ्लैट सभी सुविधाओं से हैं लैस 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.