दिल्ली जल बोर्ड प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में एनुअल मेंटेनेंस को लेकर नई प्रेस रिलीज जारी कर रही है और अलग-अलग इलाकों की लिस्ट भी भेजती है जिसमें बताया जाता है कि इन इलाकों में पानी की किल्लत होगी.
वाटर टैंकर सेवाओं को बहाल रखा गया है लेकिन यह जो तस्वीरें आपके साथ साझा हो रही है यह भी दिल्ली जल बोर्ड की ही है. जल की अहमियत जल वोट से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है फिर भी जल बोर्ड की वाटर टैंकर इस तरीके से सड़कों पर पीने वाले पेयजल को बर्बाद करते जा रहे हैं जैसे दिल्ली में पानी की नाही किल्लत हो और ना ही दिल्ली ने कभी पानी की समस्या को देखा हो.
यह तस्वीर केशवपुरम क्षेत्र से हैं इस शेयर करें ताकि जल बोर्ड तक इस खबर की डिटेल पहुंचे और संबंधित लोगों पर कार्यवाही हो क्योंकि रोज पानी की कमी दिल्ली वाले जलते हैं और पानी की बर्बादी जल बोर्ड ऐसे करके अपने पल्ले नहीं छोड़ा सकता.