दिल्ली में दिल्ली के जल बोर्ड ने एक नया प्रेस रिलीज जारी करते हुए दिल्ली के कुछ इलाकों के लोगों को सतर्क किया है कि वह अपने पानी का भंडारण अपने घर में कर ले क्योंकि 24 दिसंबर को उनके इलाके में पानी की सप्लाई में दिक्कत आएगी.

 

प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली के जल बोर्ड ने कहा है कि

  • अरबिंदो मार्केट
  • कैलाश हिल
  • शिवालिक अपार्टमेंट
  • आरके पुरम सेक्टर 4 सेक्टर 3,
  • सीआर पार्क,
  • गीता कॉलोनी,
  • लक्ष्मी नगर,
  • रमेश पार्क
  • पटपड़गंज सोसायटी
  • विनोद नगर और
  • गाजीपुर विलेज में लोगों को पानी की समस्या 24 दिसंबर को झेलनी पड़ी.

 

जल बोर्ड ने कहा है कि लोग अपने घरों में पानी को सुरक्षित कर लें और इस इलाके में है तो पानी की बर्बादी ना करें हालांकि जल बोर्ड के वाटर टैंकर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिसे टोल फ्री नंबर 1916 पर डायल करके प्राप्त किया जा सकेगा

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर